गडासरु महादेव, चुराह वैली (चम्बा)
गडासरु महादेव, चुराह वैली (चम्बा) अप्पर चुराह के उत्तर मे स्थित नोसराधार की गगनचुंबी पर्वत श्रृंखलाओ मे एक अनोखा स्थल विद्यमान है, रुद्र भगवान का अदभुत डल गडासर ु महादेव. ये लगभग 3,470 m (11,380 ft) उंचाइ पर है. यह डल लगभग 2km के एरिया मे फ़ैला हुआ है. झील के दोनों ओर हरे भरे घास के मैदान है और उत्तरी साइड मे अलग-अलग प्रकार के पथरो का फ़र्श बिछा हुआ है मानो की जैसे की टाइल बिछाइ हो. डल झील और बाई ओर हरे भरे घास की क्यारियां डल झील से थोड़ा दूर बाइ ओर पर कुछ छोटॆ खेतो की तरह क्यारियां हैं. उन क्यारियो के उपर चलने और भी हैरान्गी होती है, ऐसा लगता है जैसे किसी मुलायम गददे पर चलरहे हो. प्रत्यक्ष-दर्शियो के अनुसार यहा डल और उसके आस-पास कई प्रकार के चमत्कार होते रहते हैं. इस डल से कोइ 1½km उपर एक अन्य डल है जो बिल्कुल काले रंग का है और बहुत डरावना है. उसे महाकाली डल कहते है. डल के पूर्वोतर के पहाड़ बिल्कुल शिवलिंग की तरह हैं. इस डल के उत्तर-पश्चिम मे आपस मे जुड़ी हुई दिखने वाली दो पर्वत चोटिया है जिन्हे ‘पाप-पुण्य’ के नाम से जाना जाता है. मणिमहेश डल न्होण के साथ ही गडासरु महा...